डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर कि 134 वीं जयंती पुष्प अर्पित किये।

डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर कि 134 वीं जयंती पुष्प अर्पित किये।
कंटालिया/पाली (द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क)
कंटालिया गांव के ग्रामीणों द्वारा भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जंयती पर चमन चौराहा पर स्थित आम्बेडकर कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर गांव के ग्रामीण द्वारा बीआर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुप्ष अर्पित किए और साथ ही जय भीम के नारे लगाए ।
इस मौके पर ममता मेघवाल सरपंच, गोपाल डांगर वार्डपंच, भोलाराम बोराणा पूर्व उपसरपंच, लादूराम बारूपाल सेवानिवृत्ति अध्यापक,हजारीमल मौर्य (सेवानिवृत्त अध्यपाक), छगनलाल मौर्य ( व्याख्याता ), ओमप्रकाश मौर्य (अध्यापक), पोलाराम मौर्य (अध्यापक),कवि आदित्य मौर्य, नेनु खान, असगर खान पत्रकार, रणजीत सिंधल वार्ड पंच आदि उपस्थित थे।