महिला मतदाता के रूप मे चौहान को किया पंजीकृत :- पालडिया

महिला मतदाता के रूप मे चौहान को किया पंजीकृत :- पालडिया
महिला मतदाता के रूप मे चौहान को किया पंजीकृत :- पालडिया

महिला मतदाता के रूप मे चौहान को किया पंजीकृत :- पालडिया

(द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज़ नेटर्क)

सोजत । सोजत विधानसभा के कुल 248715 मतदाता करेगे लोकसभा आम चुनाव मे मतदान । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मे कुसुमलता चौहान को महिला मतदाता के रूप मे पंजीकृत किया गया ।  सहायक रिटर्निग अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया की अन्तिम रूप प्रकाशित मतदाता सुची मे कुल 127134 पुरुष 121573 महिला तथा 8 तृतीय लिंग मतदाता है । जिनमे 
18-19 आयुवर्ग के 7965
20-29 आयुवर्ग के 56408
30-39 आयुवर्ग के 57234
40-49 आयुवर्ग के 38292
50-59 आयुवर्ग के 37056
60-69 आयुवर्ग के 28355
70-79 आयुवर्ग के 15833
80-89 आयुवर्ग के 6098
90-99 आयुवर्ग के 1362
100-109 आयुवर्ग के 111
110-119 आयुवर्ग के 1
मतदाता है । जिनमे कुल 4221 विभिन्न श्रैणियो के द्विव्यांग मतदाता है । विधानसभा मे मतदाता लिगांनुपात 956 है । पिछले कार्यक्रम मे यह लिंगानुपात 953 था । अर्थात महिला मतदाताओं की संख्या मे वृद्धि हूई है ।  जोडे गये मतदाताओं मे 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं मे 49.52℅ है । तथा इनमे कुल मतदाताओं मे 54.00℅ महिला मतदाता तथा 43.79℅ पुरुष मतदाता सम्मिलित है । विधानसभा सोजत मे महिला मतदाताओं का प्रतिशत सदैव पुरूषों की अपेक्षा अधिक रहता है । लोकसभा आम चुनाव 2018 मे 
कुल मतदान 66.68℅ रहा जिनमे
महिला मतदाता मतदान 69.10℅ 
पुरूष मतदाता मतदान 64.37 ℅ 
कुल अन्तर 4.37 रहा जिनमे बेदरडा की ढाणी सियाट मे सर्वाधिक महिला मतदान 85.31℅ रहा । तथा पुरुष मतदाता मतदान 84.58 ℅ नेहडा बेरा सोजत मे रहा ।
इसी प्रकार विधानसभा आम चुनाव 2023 मे 
कुल मतदान 68.31℅ रहा जिनमे
महिला मतदाता मतदान 70.08 ℅ 
पुरूष मतदाता मतदान 66.62 ℅ 
कुल अन्तर 3.46 रहा जिनमे नैनावतो का बैरा सोजत मे सर्वाधिक महिला मतदान 92.93℅ रहा । तथा पुरुष मतदाता मतदान 86.44 ℅ बासनी मुथा सोजत मे रहा । पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के अधिक मतदान को लेकर निर्वाचन शाखा सोजत की टीम लगातार सक्रिय रहकर काम कर रही है । जिनके परिणाम स्वरूप महिला मतदाता के रुप मे सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान को भी विधानसभा मे मतदाता के रूप मे पंजीकृत किया गया । चुनाव शाखा प्रभारी मनोहर पालडिया द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर मतदान बाबत शपथ दिलाई । इस दौरान निर्वाचन शाखा के हैमन्त सौंलकी सत्यप्रकाश चौहान सुरेंद्रसिंह लखावत महेंद्र सिंगाडिया बुद्धाराम सुमेसिंह व भारतसिंह मौजूद रहै ।