पीएम मोदी का रोड शो..ओपन जीप में एक तरफ कन्हैयालाल और दुसरी तरफ किरोड़ीलाल सवार

पीएम मोदी का रोड शो..ओपन जीप में एक तरफ कन्हैयालाल और दुसरी तरफ किरोड़ीलाल सवार
दौसा। लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को दौसा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। इससे पहले शाम 4:40 बंजे के लगभग पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सर्किल हाऊस हेलीपैड पर उतरा। वहां से बुलेट प्रूफ कार में सवार पीएम मोदी का काफिला भांकरी रोड से होते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल से सोमनाथ सर्किल होते हुए गांधी सर्किल पहुंचा। दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में दौसा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाम 5:10 बंजे रोड शो शुरू हुआ और करीब शाम 6 बंजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पूरा हुआ। मोदी का रोड शो गांधी तिराहे से शुरू हुआ और गुप्तेश्वर सर्किल पर खत्म हुआ। रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 मिनट तक सवा किमी तक लोगों का अभिवादन स्वीकारा। रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओपन जीप में एक तरफ कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और दुसरी तरफ दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा भी सवार थे। गांधी सर्किल से लेकर गुप्तेश्वर सर्किल तक जगह-जगह स्वागत पॉइट बनाए गए। सभी पॉइटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। दौसा शहर में पीएम मोदी के रोड शो को देखने लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। मोदी के रोड शो के दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते रहे। रोड शो में जगह-जगह पुलिस तैनात नजर आए। पीएम मोदी की सुरक्षा में करीब तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहे।