एक प्रयास एक जिम्मेदारी नाम से शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर

एक प्रयास एक जिम्मेदारी नाम से शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर
द भास्वर टाईम्स Newsnetwork
हेमंत चौहान द्वारा भ्रमण कर एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए नामंकन लिस्ट जारी की गई।
पाली/रायपुर"एडीएम डॉ दिनेश राय सापेला एवं राजलक्ष्मी गहलोत करेंगे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन"
"अभिनव प्रयास फाउंडेशन - जैतारण" द्वारा "एक प्रयास एक जिम्मेदारी" नाम से "सरगरा समाज" के जैतारण,सोजत,बिलाड़ा रायपुर,एवं ब्यावर उपखंड एवं आसपास निवासरत विद्यार्थियों के लिये "एक दिवसीय शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर" का आयोजन "राजा बलि मंदिर प्रांगण, एन.एच. 162,माता मंगरी,झूंठा तह. रायपुर जिला -ब्यावर" में रविवार 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगा। फाउंडेशन के सोहन लाल चौहान (बिजपुर) चोपड़ा ने मीडिया को बताया कि इस शिविर में डॉ. दिनेश राय जी सापेला एडीएम जिला - सिरोही, राजलक्ष्मी जी गहलोत एडीएम, सलूम्बर जिला - सलूंबर, दिनेश जी परिहार अति.पुलिस अधीक्षक, सुजानगढ़ जिला - चुरू, सुरेश कुमार (के.एम) एसडीएम रिया बड़ी जिला नागौर, रविप्रकाश लक्षकार, एसडीएम साहब जैतारण जिला ब्यावर, रामेश्वर जी चौहान पुलिस उप अधीक्षक गंगरार जिला -चित्तौड़गढ़, हेमंत जी नोगिया पुलिस उप अधीक्षक आसींद जिला - भीलवाड़ा, अनिल पंवार पुलिस उप अधीक्षक जिला - जयपुर, पारस पंवार पुलिस उप अधीक्षक एसीबी जिला भीलवाड़ा, मनीष भाटी वैज्ञानिक डीआरडीओ - जोधपुर, राजेश जी भाटी आयकर अधिकारी माउंट आबू जिला - सिरोही, प्रेम रतन भाटी आयकर अधिकारी मुंबई, रमेश वर्मा आरटीएस जिला - अजमेर, मदन जी गहलोत पुलिस निरीक्षक जिला - उदयपुर, डॉ. नरेश कुमार सर्जन राजकीय चिकित्सालय जैतारण, विजय सिंह चौहान एईएन नगरपालिका सोजत, डॉ. हेमंत सोलंकी एमबीबीएस बर जिला ब्यावर, राकेश चौहान मैनेजर प्राइड होटल एंड रिसोर्ट अंबाजी, भागीरथ जी राठौड़ क्लस्टर जनरल मैनेजर मारुति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड - जालोर एवं रोहित जी कच्छवाह सीनियर मैनेजर अडानी सोलर पावर लिमिटेड जिला जैसलमेर शिरकत करेंगे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे, फाउंडेशन के विनोद कुमार ने बताया कि इस शिविर में वे विद्यार्थी गण जो IAS, RAS, IIT-JEE, NEET, SSC, TEACHER, VDO, SI, पटवारी, कांस्टेबल,अग्नि वीर व अन्य कंपीटिशन की तैयारी कर रहें हैं एवं समाज के शिक्षाविद् भाग लेंगे, शिविर को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन की पूरी टीम एवं समाज के लोग पूर्ण तैयारी के साथ लगे हुए हैं।