मंत्री गहलोत ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

मंत्री गहलोत ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन
दौसा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत मंगलवार को दौसा दौरे पर रहे। इस दौरान दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल व युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री अविनाश गहलोत मेहंदीपुर बालाजी जाते समय उन्होंने कहा पेपर लीक मामले में सरकार सख्त है जो भी दोषी होगा वह सलाखों के पीछे जाएगा। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नही होने देंगे।पिछली सरकार में जिन छात्रों को 2016 से छात्रवृत्ति नही मिली उस पर काम किया जा रहा है।