सेवा समिती वृद्धाश्रम परिसर में प्रति रविवार को विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे - अब पाली में मरीजों को मिलेंगी राहत

सेवा समिती वृद्धाश्रम परिसर में प्रति रविवार को  विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे - अब पाली में मरीजों को मिलेंगी राहत
Photo the bhaswar times (dk@pali)

सेवा समिती वृद्धाश्रम परिसर में प्रति रविवार को देंगे विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा - अब पाली में मरीजों को मिलेंगी राहत

पाली/सेवा समिती द्वारा वृद्धाश्रम परिसर में अब प्रति रविवार को फिजिशियन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी |  रविवार सुबह 8.00 से 9.00 बजे तक डा. विकास गहलोत एवं सुबह 11 बजे से 12 बजे तक फिजीशियन डा. भरत सेजू एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विकास सोमानी द्वारा रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा |

  • सभी रोगियों के बी. पी. व शुगर की जांच भी नि:शुल्क की जायेगी |
  • प्रत्येक रविवार को डाक्टर की सलाह पर रोगी की ECG भी निःशुल्क की जायेगी ।
  • जरुरतमंदों को  नि: शुल्क दवाई भी   सेवा समिति द्वारा उपलब्ध करवाईं जाएगी |
  • संस्था द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेन्टर,आयुर्वेदिक औषधालय से भी विगत कई वर्षों से सैकंडो रोगियों को लाभ मिल रहा हैं |
  • प्रति माह के अंतिम शनिवार को सुविख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सूर्य मिश्रा की सेवाए भी विगत आठ वर्षों से निरंतर जारी हैं |