लघु उद्योग भारती, महिला इकाई द्वारा लगाई जाएगी 2 दिन का फेयर

लघु उद्योग भारती, महिला इकाई द्वारा लगाई जाएगी 2 दिन का फेयर
पाली/लघु उद्योग भारती, पाली की महिला इकाई महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद को प्रोत्साहन एवं मार्केटिंग मिल सके इस उद्देश्य से दो दिन का स्वयंसिद्धा फेयर आगामी 2 व 3 अक्टूबर को आयोजित कर रही है।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई की सचिव भारती गुप्ता ने बताया कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय व्यापी संगठन है एवं स्वयंसिद्धा के नाम से पूरे देश में अलग-अलग जगह इस प्रकार के फेयर लगाए जाते हैं,
जिसका उद्देश्य महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहन देना है।पाली में भी लगाए जाने वाले इस फेयर में 75 के लगभग महिला लघु उद्यमी इस में अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर पाली के साथ ही जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, राजसमंद से भी अनेक महिलाएं जो अलग-अलग तरह के आइटम बनाती है, वह यहां पर स्टाल लगाने आएगी।
अध्यक्ष नेहा मेहता ने बताया कि इस फेयर की तैयारी में कोषाध्यक्ष खुशबू दुबे, संरक्षक अंजना सराफ,आशा भूतडा, रेनू बम्ब सहित हिना राजपुरोहित, प्रज्ञा मेहता, संगीता सेमलानी, दिव्या गोयल, कविता लश्करी, अनीता पारख, वृतिका गोयल, मधु लसोड, रुचि पारख,शीतल दाधीच, निकिता जैन, दीपा गुलेच्छा,डिंपल मेहता,सुनयना भंसाली, सहित अनेक सदस्य आदि लगे हुए हैं।