अतीत की गूंज भविष्य की दृष्टि थीम पर मनाया वार्षिक उत्सव

अतीत की गूंज भविष्य की दृष्टि थीम पर मनाया वार्षिक उत्सव

अतीत की गूंज भविष्य की दृष्टि थीम पर मनाया वार्षिक उत्सव

दौसा/एम आर पब्लिक स्कूल दौसा में वार्षिकोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की समक्ष मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर प्रवर्तन निदेशालय - केदार प्रजापति नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि रेवेन्यू इंस्पेक्टर - बी एस प्रजापति जयपुर रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं ने अतीत की गूंज भविष्य की दृष्टि पर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय में होनहार प्रतिभाओं को चाँदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, पोर्टफोलियो, माला, दुप्पट्टा व नगद राशि देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों व अभिभावकों का पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि केदार प्रजापति ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने अनुशासन में रहकर व कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक लाने की बात कही। बी एस प्रजापति कहा कि बिना जनसहयोग बिना विद्यालय का विकास संभव नहीं है। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला ने नेता, अभिनेता, पशु-पक्षी, हवाई जहाज सहित दर्जनों आवाज निकाल कर सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि बृजमोहन मीणा ने शिक्षाप्रद कविता सुनाकर बच्चों को अभिप्रेरित किया।राष्ट्रीय कवि चौपाल के जिला अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने वीर रस की कविताएं सुना कर सभी में जोश भर दिया। देवगिरी साहित्य शोध संस्थान की अध्यक्ष कवयित्री निर्मला शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को पाऊच भेंट कर सम्मानित किया एवं साथ ही अभिप्रेरणा भी दी। कार्यक्रम का संचालन कवि कैलाश सुमा ने कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कवि दिनेश तूफानी, निदेशक सुरेश प्रजापति, प्रबंध निदेशक अरविंद प्रजापति, जगमोहन मीना, लक्ष्मण सैनी, महेश सैनी, बाबूलाल खोयली, सतीश योगी, कैलाश गुर्जर, प्रकाश सैनी, रामोतार सैनी, अमरसिंह सलावद, राकेश सरपंच, दिनेश लाका, जितेंद्र मरियाडा, अशोक शर्मा, श्यामा शर्मा, मीरा प्रजापत, सरोज सुमा, सविता, फूलवती, कमली सैनी, मनीष गुर्जर सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।