राजीव गांधी युवा मित्रों के मामले में पूर्व सीएम गहलोत बोले मंत्री किरोड़ीलाल धरने के मास्टर

राजीव गांधी युवा मित्रों के मामले में पूर्व सीएम गहलोत बोले मंत्री किरोड़ीलाल धरने के मास्टर
दौसा/भाजपा सरकार द्वारा राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर करीब 5 हजार युवाओं को बेरोजगार करने और महीनों से युवा मित्र अपनी बहाली के लिए जयपुर में कर रहे प्रदर्शन के दौरान पिछले दिनों धरने में शामिल युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की हुई मृत्यु के मामले में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लालसोट के झांपदा निवासी राजीव गांधी युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की मौत पर संवेदना व्यक्त करने जाते समय दौसा स्थित खादी बाग में रूके वहां नवल किशोर शर्मा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली,प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा,ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। दौसा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी युवा मित्रों के मामले को लेकर केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधा..! बोले..मंत्री किरोड़ीलाल धरने के मास्टर..! पूर्व सीएम ने कहा मीणा के बंगले के बाहर से महिला युवा मित्रों को पुलिस द्वारा घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राजीव गांधी युवा मित्रों को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा हमने रोजगार दिया भाजपा सरकार आते ही छीन लिया रोजगार उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी। गहलोत बोले भाजपा सरकार को राजीव गांधी के नाम से परेशानी थी तो नाम बदल देते जयपुर धरना दे रहे है तो पुलिस ज्यादती कर रही है। इस दौरान गहलोत बोले किरोड़ीलाल मीणा ने तो खूब धरने दिए है।उनसे मुझे यह उम्मीद नही थी। की उनके घर के आगे पुलिस युवा मित्रों के साथ ऐसा सलूक करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौसा से लालसोट के झांपदा गांव मृतक युवा मित्र राजकुमार गुप्ता के घर पहुंचे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,पीपीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा, पूर्व मंत्री ममता भूपेश दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा सहित कई नेता पहुंचे। सभी नेताओं ने युवा मित्र राजकुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सीएम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की इस दौरान परिजनों ने कहा राजीव गांधी युवा मित्र नियुक्त थे राजकुमार गुप्ता को हटाने से अवसाद के कारण मौत हुई है। परिजनों ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में 50 लाख रूपए आर्थिक सहायता व डेयरी बूथ और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है।