जीवाराम पवार बने युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष

1. जीवाराम पवार बने युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष

जीवाराम पवार बने युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष।

पाली /भारतीय युवा कांग्रेस वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी, मोहम्मद शाहिव, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी राजस्थान सुश्री अरूणा महाजन, प्रदेश अध्यक्ष  अभिमन्यु पुनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीन्द्र मुड़जी,  यशवीर शुरा एवं संभाग प्रभारी सुश्री पूजा भार्गव के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी कि घोषणा की गई जिसमे अनेक कार्यकारणी सहित सोनाइ माजी के जीवाराम पवार को युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष का पद दिया गया। इस दौरान पवार के  चेहते प्रशंको ने बधाई  एवं शुभकामए दी गई।

2.

पाली /जीवाराम पवार बने युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष।

पाली /भारतीय युवा कांग्रेस वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी, मोहम्मद शाहिव, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी राजस्थान सुश्री अरूणा महाजन, प्रदेश अध्यक्ष  अभिमन्यु पुनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीन्द्र मुड़जी,  यशवीर शुरा एवं संभाग प्रभारी सुश्री पूजा भार्गव के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी कि घोषणा की गई जिसमे अनेक कार्यकारणी सहित सोनाइ माजी के जीवाराम पवार को युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष का पद दिया गया। इस दौरान पवार के  चेहते प्रशंको ने बधाई  एवं शुभकामए दी गई।