एक वृद्धा के बैग को चीरा लगाकर रुपए चोरी कर हुए फरार जांच में जुटी पुलिस

एक वृद्धा के बैग को चीरा लगाकर रुपए चोरी कर हुए फरार जांच में जुटी पुलिस।
पाली/पति की पेंशन के रुपए बैंक से निकालकर डायरी में एंट्री करवा रही एक वृद्धा के बैग को चीरा लगाकर रुपए चोरी कर ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही वृद्धा ने बैंक में शिकायत की। मामला पाली जिले के कोतवाली थाना इलाके का है।
शिकायत मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आई। पुलिस फुटेज की मदद से इनकी तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शहर के जोधपुर रोड आशापुरा टाउनशिप में रहने वाली 58 साल की मनोहर कंवर पत्नी लुणसिंह चारण शुक्रवार को पति की पेंशन की राशि निकालने के लिए सूरजपोल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आई बैंक से पेंशन के 25 हजार रुपए निकालकर अपने बैग में डाले उसके बाद काउंटर पर डायरी की एंट्री के लिए खड़ी थी। इस दौरान किसी ने उनके बैग के कट लगाकर उसमें से करीबन 25 हजार रुपए चुरा ले गए। डायरी में एंट्री के बाद उन्होंने बैग देखा तो उसमें से 25 हजार रुपए गायब मिले।
इस पर उन्होंने बैंक प्रबंधन को शिकायत की,घटना बैंक परिसर में होने के कारण प्रबंधक ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को बुलाया गया।
CCTV फुटेज में नजर आई संदिग्ध महिलाएं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं शक है कि इन महिलाओं ने ही मौका देख वृद्धा के बैग के कट लगा उसमें से 25 हजार रुपए चोरी किए। पुलिस अब फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।
( सिटी रिपोर्ट पवन पाण्डे)