हनुमानगढ़ के किसानों पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

हनुमानगढ़ के किसानों पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
पाली(dk@pali)भारतीय किसान यूनियन टिकेट संगठन के जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल के नेतृत्व में जिले के किसानों ने हनुमान गढ़ में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए हमले और किसानों की एम एस पी और अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर पाली के मार्फत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष जागरवाल ने बताया कि पूरे देश में एम. एस. पी. को लेकर किसान व मजदूर इस काले कानून को लेकर आंदोलन कर रहे है। किसान दिल्ली जा रहे हैं इस पर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा बर्ताव किया जा रहा है वह उचित नहीं है। किसान संगठन हनुमानगढ़ की घटना कि घोर निंदा करता है । जागरवाल ने कहा कि शातिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का प्रदर्शन किया जा रहा था जिस पर राजस्थान पुलिस द्वारा निहतें लोगों पर हमला किया गया। जिसमें कई किसान घायल हो गए काफी गंभीर चोटें आई साथ में पुलिस द्वारा बेकसूर किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं ।किसान संगठन पुरजोर मांग करते हैं कि निहत्ते किसानों पर हमले करने वालों पर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाए और झूठे मुकदमे राजस्थान सरकार तुरंत वापस ले इसके अलावा सरसों गेहूं की सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए क्योंकि सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर लगातार किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है ।
जागरवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी आवाज ,अपनी मांग ,अपनी बात रखने का अधिकार है ।उस पर इस तरह के अत्याचार लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है इसलिए हनुमानगढ़ इलाके का मजदूर और पाली के किसान ,आम आदमी मांग करता है कि किसानों पर बने हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। सरसों गेहूं सहित अन्य फसलों की खरीद एमएसपी पर बिना शर्त खरीद की जाए वरना धरतीपुत्र किसान मजबूर होकर आंदोलन को तेज करेगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मदन सिंह जागरवाल ,पाली शहर अध्यक्ष बाबूलाल किर ,किसान नेता मांगू सिंह दुदावत, पुष्पराज सोनी ,श्यामलाल दर्जी, मनोहर लाल सुथार ,चुनीलाल किर ,रताराम मेघवाल ,पारस मल प्रजापत, श्याम किर ,सदाराम विश्नोई ,चंद्रपाल सिंह पुनयता, शेषाराम किर ,अशोक किर सहित मोजूद रहे।