जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
The,District,Collector,gave,instructions,to,extend,the,benefits,of,the,schemes,to,the,needy,persons

जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
दौसा। राज्य सरकार की ओर से समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 24 जून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शुरू होगा। 9 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं व जरूरी सुविधाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और पंचायत समिति विकास अधिकारियों के साथ पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा की और व्यापक कार्ययोजना बनाकर लोगों को अधिकाधिक लाभ देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि इस पखवाड़े में राजस्व मामलों के तहत लम्बित पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान और नामान्तरण प्रकरणों का निस्तारण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। वहीं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पंचायती राज विभाग स्वामित्व पट्टों का वितरण एवं वर्षा जल संरक्षण के लिए जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करवाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान ऊर्जा विभाग बिजली के झूलते तार व विद्युत पोल की समस्याओं का निस्तारण करेगा। पीएचईडी द्वारा आमजन को लंबित जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप, मिनी एवं फव्वारा इत्यादि की स्वीकृतियां जारी की जाएंगी और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे। वन विभाग इस पखवाडे़ के तहत नर्सरियों से पौधा वितरण एवं ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत पौधारोपण का कार्य करेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, नवीन पात्र परिवारों व सदस्यों की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी संबंधी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में प्रवेशोत्सव, विद्यालयों का क्रमोन्यन सहित अन्य शिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति संबंधी कार्य करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कूटी वितरण किया जाएगा। साथ ही, अन्य विभागों की ओर से योजनाओं एवं महत्वपूर्ण कार्यों से जरूरतमंद को लाभान्वित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविरों का निर्धारित रूपरेखा अनुसार सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिविरों की समय पर पुख्ता तैयारियां करने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि¬ पात्र व्यक्तियों को जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के साथ पोर्टल के माध्यम से समय पर ऑनलाइन डाटा एंटी भी सुनिश्चित करें। वीसी में उप वन संरक्षक अजित उंचोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, दौसा उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, लवाण उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह, तहसीलदार लोकेन्द्र मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी वीसी से जुड़े।
प्रत्येक पंचायत समिति में प्रतिदिन 2 से 3 शिविर होंगे आयोजित
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत प्रत्येक पंचायत समिति में प्रतिदिन 2 से 3 शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर समाप्ति के पश्चात् प्रतिदिन सभी विभागों की ओर से राज्य सरकार को प्रगति से अवगत करवाया जाएगा।