नशा मुक्त भारत अभियान
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ व जागरूकता कार्यशाला पाली 19 नवम्बर। जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान 2025 के अवसर पर अर्जुन सेवा संस्थान में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के क्रम में जागरूकता कार्यशाला व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महिला अधिकारिता उप निदेशक ने बताया कि इस कार्यशाला में नशा मुक्त भारत अभियान से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई इस क्रम में प्रियंका व्यास प्रबंधक पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र ने उपस्थित युवाओं नशे कि लत छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम स्वयं को मानसिक रूप से तैयार रखना होगा तथा समाज में पुन अपनी पहचान व परिवार का समान्य इसान कि तरह जिम्मेदारी की भूमिका निभानी होगी। इस कार्यशाला में सुश्री देवी बामनिया प्रबंधक सखी वन स्टॉप सेन्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओ के साथ जो उत्पीड़न हो रहा है या परिवार बिखरने कि परिस्थितिया बन रही हैं उनके पीछे भी व्यक्ति के नशे कि लत होना पाया गया हैं। इस कार्यशाला में मांगीलाल तंवर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्याशाल में उपस्थित युवाओं को नशे कि लत से दुर रहने तथा नशे से होने वाले नुकसान व विधिक जानकारी देते हुए नालसा टोल फ्री व न्याय आपके द्वार कि जानकारी प्रदान की।इस कार्यशाला में विक्रम चौधरी सुरेश सिरवी स्टॉफ सखी वन स्टॉप सेन्टर व हिमांशु सिह देवेन्द्र खेतेशवर स्टॉफ अर्जुन सेवा संस्थान से उपस्थित रहें। अंत में पिंकी मीणा सुपरवाईजर महिला अधिकारिता ने नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलवाई।