जिला कलक्टर की गुढ़लिया में रात्रि चौपाल मौके पर ही कलक्टर ने ग्रामीणों के परिवाद सुनकर किया समाधान
#dausa
1.
जिला कलक्टर की गुढ़लिया में रात्रि चौपाल, मौके पर ही कलक्टर ने ग्रामीणों के परिवाद सुनकर किया समाधान
गुढ़लया/दौसा। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बांदीकुई पंचायत समिति की गुढ़लिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों के परिवाद सुने और मौके पर ही समाधान कर राहत प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर ही जनसमस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जमाबंदी में नाम दुरुस्त करवाने, नामान्तरण, आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनवाने, पानी की समस्या से निजात दिलवाने, शिक्षकों के रिक्त पद भरने, जल जीवन मिशन का कार्य चालू करवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने एवं ट्रांसफार्मर लगवाने जैसे सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं से जुड़े 45 परिवाद प्रस्तुत किए। इन सभी प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया गया। वहीं जिला कलक्टर ने व्यक्तिगत रूप से संवेदनशीलता के साथ परिवादियों को सुनकर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने जिन प्रकरणों का तुरंत निस्तारण संभव नहीं हो पाया उनके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर न्यूनतम समय में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय स्तर पर ही जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रकरण के निस्तारण में किसी प्रक्रियागत औपचारिकता की आवश्यकता है तो परिवादी को उसके बारे में भी विस्तार से समझाकर संतुष्ट करें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर फायदा लेने का आह्वान किया। विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया।
वहीं रात्रि चौपाल में बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, बांदीकुई उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी, सरपंच सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।