ए.सी.बी. चूरू की बड़ी कार्रवाई, 1.45 लाख रुपये रिश्वत लेते जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन रंगे हाथों गिरफ्तार
ए.सी.बी. चूरू की बड़ी कार्रवाई, 1.45 लाख रुपये रिश्वत लेते जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन रंगे हाथों गिरफ्तार
THE BHASWAR TIMES NEWS
श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) / सुमित कुमार बैरवा :
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) चूरू इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम उपखण्ड उपनी, मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़, जिला बीकानेर में पदस्थ तकनीशियन श्री विनोद कुमार को 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को यह ट्रैप कार्रवाई की गई। आरोपी द्वारा परिवादी से उसके पिता के नाम कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन कराने तथा वीसीआर की राशि कम करवाकर जमा कराने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।