राठौड के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर पवार ने किया अभिनंदन

राठौड के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर पवार ने किया अभिनंदन ।
पाली, सोजत रोड पूर्व सरपंच एवं भाजपा अग्रिम संगठन के जिला संयोजक कुंदन सिंह पवार ने राजस्थान से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा व पुष्प माला पहनकर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और स्वागत किया इस अवसर पर अनेक उपस्थित ग्रामीणों ने आपार जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाइयों से मुंह मिटा करवाया गया ।