मृतक होमगार्ड के आश्रितों को सौंपी सहायता राशि

मृतक होमगार्ड के आश्रितों को सौंपी सहायता राशि
लालसोट/दौसा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र दौसा के उपकेंद्र लालसोट में पिछले दिनों बीमारी के चलते होमगार्ड हरकेश मीणा की मृत्यु हो गई थी। मृतक होमगार्ड के परिजनों को आर्थिक सहायता के उद्देश्य से
होमगार्ड समन्वय समिति के नेतृत्व में स्व हरकेश मीणा नाम का मिशन चलाया गया। जिसका 13 फरवरी 2024 को समापन किया गया। स्व हरकेश मीणा के परिजन की मदद के लिए दौसा सहित राजस्थान के होमगार्ड जवानों व समाजसेवी ने व्हाट्सएप के जरिए इस मिशन में यथाशक्ति आर्थिक सहयोग किया। मिशन के नेतृत्व करने वाले एडमिन टीम ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। इस मिशन में कुल 36000 हजार रूपए की राशि एकत्रित की गई। समिति द्वारा मिशन स्व हरकेश मीणा नाम का मिशन चलाकर समिति ने कुल 36000 हजार रूपए की राशि एकत्रित कर मृतक होमगार्ड के आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में सौंपकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। आर्थिक सहायता देने में केदार मीणा,कालूराम, सहित होमगार्ड समन्वय समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।