शहीद होमगार्ड के आश्रित को 30 लाख रूपए का भुगतान करने की स्वीकृति जारी

शहीद होमगार्ड के आश्रित को 30 लाख रूपए का भुगतान करने की स्वीकृति जारी
दौसा, जिला मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 11 दिन से सर्व समाज के युवाओं द्वारा दिया जा रहा धरना जिला कलेक्टर देवेंन्द्र कुमार के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। राकेश सैनी ने बताया कलेक्टर देवेंन्द्र कुमार ने सर्व समाज के युवाओं को 11 बिंदुओं पर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। विधानसभा चुनाव 2023 में ड्यूटी के दौरान बदमाशों द्वारा होमगार्ड जवान संतोष मुदगल पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या के मामले में निर्वाचन विभाग द्वारा शहीद होमगार्ड के आश्रित ममता तिवाड़ी को अनुग्रह अनुदान राशि 30 लाख रूपए का भुगतान करने की स्वीकृति जारी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंन्द्र कुमार ने आश्रित ममता तिवाड़ी के बैंक खाता डिटेल व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रमाणित कर कार्यलय को भेजने को कहा है। जिससे राशि के भुगतान की कार्रवाई की जा सकें। इस दौरान विजय मीणा ने कहा सर्वसमाज युवाओं के इन मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद 11 दिनों से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया है।जिला कलेक्टर ने कहा जिला मुख्यालय पर संचालित फर्जी स्कूलों तथा कोचिंगों पर केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। अवैध मीट की दुकानें बंद करने,डमी स्कूलों की आड़ में चल रही फर्जी स्कूलों व कोचिंगों पर कार्रवाई करने, रोडवेज बसों का केंद्रीय बस डिपो से संचालन कराने के मामलें को राज्य सरकार को अवगत कराने,ऑन लाइन गेम मामले के लिए केन्द्र सरकार को लिखने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि शहीद कांस्टेबल प्रहलाद सिंह प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति आ गई और विभाग को भेज दी गई है।