राजपुरोहित समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजपुरोहित समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Photo the bhaswar times

 राजपुरोहित समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

पाली/ जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एएसपी विपिन कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर परिषद के ठेकेदार हनुमानसिंह राजपुरोहित को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को गिरफ्तार करने एवं नगर परिषद में बकाया चल रहा उनका पेमेंट दिलवाने की मांग क

,पाली में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। पदमसिंह ने बताया कि  जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एएसपी विपिन कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नगर परिषद के ठेकेदार हनुमानसिंह राजपुरोहित को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को गिरफ्तार करने एवं नगर परिषद में बकाया चल रहा उनका पेमेंट दिलवाने की मांग की गई । उन्होंने कहा कि ढाबर गांव निवासी हनुमानसिंह राजपुरोहित नगर परिषद में चल रही कमीशन- खोरी से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुए । सभी लोगो ने दोषी लोगों को गिरफ्तार करने कि अपिल कि 

इस दौरान एडवोकेट सुमेरसिंह राजपुरोहित, पदमसिंह ढाबर, अरविंदसिंह राजपुरोहित, सोहनसिंह, भंवरसिंह, पप्पूराम देवासी, पदमसिंह राजपुरोहित, शंकरसिंह ढाबर, प्रवीण धुरासनी, भूराराम, कानाराम, हेमाराम दूदिया, केसाराम दूदिया, शेषभारती दूदिया, भाजपा युवा कार्यकर्ता रणवीर सिंह राजपुरोहित,श्रवण सैन दूदिया, मनोहरलाल ढाबर आदि  ग्रामीण रहे।

यह है मामला

बता दें कि 4 नवम्बर 2022 को नगर परिषद ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित ने ढाबर गांव में अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया था। उनके पास एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उन्होंने नगर परिषद में कमीशनखोरी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी थी। सुसाइड नोट में उन्होंने सभापति सहित चार जनों को इसको लेकर दोषी बताया था।