नेशनल हाइवे ले जा रहे मांस के टुकड़ों को संदेह होने पर गौ सेना ने गाडी रुकवाकर पुलिस को दी सुचना

नेशनल हाइवे ले जा रहे मांस के टुकड़ों को संदेह होने पर गौ सेना ने गाडी रुकवाकर पुलिस को दी सुचना।
पाली सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 162 पर पाली से सोजत की तरफ जारी एक मारुति वैन को रोक कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में तलाशी ली तो उन्हें कट्टों में मांस पाया गया जहां पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी।इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता भी जमा हो गए। वहां कार्यकर्ताओं को आरोप है कि इन लोगों की ओर से कार में मांस को परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर वन विभाग एवं पशु विभाग को भी सूचित किया गया । जांच में टीम लगी हुई है।