भारत बंद पाली जिला आवश्यक सेवाएँ बंद से मुक्त

भारत बंद पाली जिला आवश्यक सेवाएँ बंद से मुक्त
पाली, । माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गाे के आरक्षण के लिए दिए गए निर्णयों को लेकर बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद के लिए संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी की बैठक में अवगत करवाया कि वे 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान प्रातः 8 बजे अम्बेडकर सर्किल पर एकत्रित होंगे।
जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने बताया कि समिति ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि अम्बेडकर सर्किल से रैली के रूप में सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सराफा बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। दो बजे ज्ञापन देने के पश्चात रैली विसर्जित हो जाएगी। समिति ने सर्व सहमति से अवगत करवाया कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं अर्थात मेडिकल स्टोर, स्कूल, अस्पताल, सब्जी विक्रेता, दुध इत्यादि प्रतिष्ठानों एवं परिवहन को भी बंद से मुक्त रखा गया है। व्यापारिक संगठनों ने भी दो बजे तक बंद को समर्थन दिया है।