जिला कलेक्टर ने औचक से किया निरीक्षण।

जिला कलेक्टर ने औचक से किया निरीक्षण
पाली,जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय,जिला कोष कार्यालय कारागार तथा कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके काम की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मंत्री शुक्रवार दोपहर अचानक एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने निजी सहायक शाखा, आरटीआई शाखा समेत विभिन्न शाखाओं में जाकर उपस्थित कार्मिकों से उनके कार्य की जानकारी लेते हुए चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें तथा विभिन्न जाति प्रमाण पत्र, पेंशन प्रकरणों की पेंडेंसी को दूर करते हुए आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत दे उसके बाद वे जिला कारागार पहुंचे जहां उन्होंने रसोई, स्टोर रूम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने रसोई में जाकर कैदियों हेतु तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता आदि जांच की। इस दौरान उन्होंने कैदियों से चर्चा भी की एवं उनका फीडबैक लिया। इस अवसर पर उन्होंने जेल में उपस्थित डॉक्टर से चर्चा करते हुए डिस्पेंसरी में उपलब्ध दवाइयों एवं कैदियों की नियमित मेडिकल जांचों के बारे में जानकारी ली।