भाषण प्रतियोगिता में श्वेता सुराणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

भाषण प्रतियोगिता में श्वेता सुराणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
Photo the bhaswar times (dk@pali)

भाषण प्रतियोगिता में श्वेता सुराणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पाली/वर्धमान युवा संघ एव प्राज्ञ संघ विजयनगर के तत्वावधान में श्री स्वाध्याय संघ, गुलाबपुरा एवं स्वाध्याय महिला समिति, गुलाबपुरा  एवंअधिवेशन महिला शिविर आयोजित किया गया, जिसमें पूरे भारत से 21 मंडलों की 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पाली की और से श्री स्वाध्याय महिला मंडल की सात बहनों ने भाग लिया। अध्यक्ष सरला सोजतीया व सचिव पुष्पा जैन ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में श्वेता सुराणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 इस मौके पर पुष्पा जैन, रेखा छाजेड, श्वेता सुराणा, , किरण बाफना व चंद्रकांता आदि की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।