सादड़ी करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत बॉयलर में दूध गर्म करने के दौरान हुआ हादसा, बड़े भाई की 5 महीने पहले हुई थी शादी
सादड़ी में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत:बॉयलर में दूध गर्म करने के दौरान हुआ हादसा, बड़े भाई की 5 महीने पहले हुई थी शादी
सादड़ी। डेयरी पर बॉयलर मे दूध गर्म करने के दौरान छोटा भाई करंट की चपेट में आ गया। इसे देखकर बड़ा भाई बचाने पहुंचा तो वह करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। मामला पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र का है।
सादड़ी थाना एएसआई ईश्वर सिंह राणावत ने बताया-घटना दोपहर पौने 1 बजे की है। सादड़ी बस स्टैंड पर दूदापुरा (देसूरी, पाली) निवासी दो सगे भाई बाबूलाल चौधरी और मनीष चौधरी ने बाबू डेयरी के नाम से दुकान खोल रखी है। दोपहर साढे 12 बजे मनीष सप्लाई के बाद बचे दूध का दही जमाने के लिए उसे बॉयलर में गर्म कर रहा था। इस दौरान मनीष करंट की चपेट में आ गया। मनीष को देखकर जब बाबूलाल उसे बचाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम पुलिस ने बताया-इस दौरान पड़ोस में स्थित इलेक्ट्रिकल की दुकान के मालिक हीरालाल ने बिजली के मुख्य स्विच को बंद कर दोनों को छुड़ाया और मौके पर मोतीलाल चौधरी की मदद से सादड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। मगर 20 मिनट बाद ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
5 महीने पहले ही हुई थी बाबूलाल की शादी मोतीलाल ने बताया-14 अप्रैल 2025 में ही बाबूलाल चौधरी की शादी हुई थी। दो साल पहले दोनों भाइयों ने मिलकर डेयरी के काम शुरू किया था। बाबूलाल और मनीष के पिता तेजाराम खेती करते हैं। वहीं दोनों की इकलौती बहन की भी शादी अप्रैल 2025 में ही हुई थी।
