वन्देमातरम प्रदर्शनी का उदघाटन*

वन्देमातरम प्रदर्शनी का उदघाटन*
वन्देमातरम प्रदर्शनी का उदघाटन*

*जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय गीत के @150 वर्ष पूर्ण होने पर किया वन्देमातरम प्रदर्शनी का उदघाटन*

*’’स्वतंत्रता का मंत्र-वन्देमातरम“*

*“समृद्धि का मंत्र-आत्म निर्भर भारत“*

पाली । जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने रविवार को शहर स्थित लोढा स्कूल में राष्ट्रीयगीत के @150 वर्ष पूर्ण होने पर ’’स्वतंत्रता का मंत्र-वन्देमातरम“ “समृद्धि का मंत्र-आत्म निर्भर भारत“ जिला प्रशासन कला संस्कृति एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रर्दशनी का मोली बंधन खोलकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत का महत्व आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण है प्रर्दशनी में इस बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को क्रमिक रूप से दर्शाया गया है। उन्होने प्रर्दशनी का अवलोकन किया और जानकारी ली और कहा कि इससे आमजन और बच्चों को इस बारे में व्यापक जानकारी मिलेगी और आजादी के आन्दोलन में राष्ट्रीय गीत के महत्व का सभी को पता चलेगा। उन्होने प्रर्दशनी का अवलोकन कर सराहा ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिह भी मौजूद रहे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहायक निदेशक सौरभ सिंगारिया ने उनका स्वागत किया और प्रर्दशनी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यालय सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरपत सिंह कनिष्ठ सहायक जगदीश मीणा सूचना सहायक यूगल किशोर अध्यापक नरेन्द्र सिंह हेमन्त कुमावत गजेन्द्र सिंह स्कूल स्टाफ बच्चे और मीडीयाकर्मी मौजूद रहे।