जिम संचालक और ट्रेनर पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
Three,accused,fatal,attack,gym,operator,and,trainer,arrested

जिम संचालक और ट्रेनर पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
दौसा। जिला मुख्यालय पर 10 जून को फर्स्ट टावर परिसर के अंदर जिम संचालक और ट्रेनर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू उर्फ विराज उर्फ छीतर पुत्र गौरीशंकर शर्मा उम्र 35 निवासी महेश्वरा कलां हाल निवासी श्याम कॉलोनी दौसा व दीपक मीना पुत्र राधामोहन मीना उम्र 26 निवासी छतरी वाली ढाणी और पुष्पेंद्र सिंह राजपूत पुत्र करण सिंह उम्र 20 निवासी बिशनपुरा थाना सैंथल क्षेत्र को गिरफ्तार किया है।