भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल के सादड़ी स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी माता स्वर्गीय वालीबाई के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को सौंपा ज्ञापन: राणकपुर सड़क मरम्मत और सादड़ी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग।
द भास्वर टाईम

। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल के सादड़ी स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी माता स्वर्गीय वालीबाई के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
सादड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में राणकपुर घाट सेक्शन राजमार्ग की मरम्मत,परशुराम महादेव जी सड़क और सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की गई है। ज्ञापन भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि उदयपुर से सादड़ी को जोड़ने वाला राणकपुर घाट सेक्शन मार्ग लगभग 16 किलोमीटर लंबा है। यह दुर्गम पर्वतीय चढ़ाई वाला सिंगल पटरी राजमार्ग है, जिससे रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। विश्व प्रसिद्ध राणकपुर जैन मंदिर की कलाकृति देखने के लिए प्रतिदिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं।
बारिश के बाद सड़क और इसकी पटरियां खस्ताहाल हो गई हैं, जिससे हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है। खराब सड़क के कारण पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से जल्द बजट स्वीकृत कर सड़क के नवीनीकरण या मरम्मत की मांग की है, ताकि आमजन, राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिल सके।

दूसरे मुद्दे के रूप में, ज्ञापन में सादड़ी पालिका क्षेत्र के 70 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति पर प्रकाश डाला गया। यह केंद्र पालिका क्षेत्र के 35 वार्डों की 50 हजार आबादी के अलावा मारवाड़ गोड़वाड़ और मेवाड़ के 40-50 ग्रामीण अंचलों के मरीजों को भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।
केंद्र में 12-15 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में 4-5 डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों का पूर्ण अभाव है और फिजिशियन का पद भी रिक्त है। कार्यकर्ताओं ने सांसद से चिकित्सकों की नियुक्ति करवाकर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।