जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री निकले सिटी राउंड पर - शहर के सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्यां व आगामी प्रोजेक्ट का किया अवलोकन

जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री निकले सिटी राउंड पर - शहर के सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्यां व आगामी प्रोजेक्ट का किया अवलो
पाली /एक मार्च। जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने आज शुक्रवार को सिटी के राउंड के लिए निकले और नगर विकास न्यास के शहरी सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य व आने वाले समय में बनने वाले प्रोजेक्ट के लिये शहर के विभिन्न इलाकों मौका स्थिति का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने आज चल रहे निर्माण कार्यों को व नये कार्यों की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने व्यास सर्किल , जवाई नहर की कवरिंग , मंथन सिनेमा से ज्योतिबा फुले सर्किल तक डामरीकरण कार्य , ज्योतिबा फुले सर्किल से लोडिया फीडर रैलिंग व फुटपाथ कार्य, बांगड कालेज के बाहर इंटरलाकिंग फुटपाथ कार्य ,बजरंग बाग से लोडिया फीडर तक इन्टरलाकिग कार्य , बस स्टैंड से सुमेरपुर रोड तक इन्टरलाकिंग व फुटपाथ कार्य,भंसाली गर्ल्स कॉलेज में पक्का हेलीपैड कार्य को देखा। इस अवसर पर यूआईटी सचिव ,डॉ सक्सेना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।