जैन युवा संगठन ने उठाया बेड़ा 

जैन युवा संगठन ने उठाया बेड़ा 
Photo the bhaswar times (dk@pali)

      जैन युवा संगठन ने उठाया बेड़ा 

पाली/ जैन युवा संघठन पाली जैन समाज की एकता एवं अखंडता के लिए पिछले 44 वर्षों से कार्य कर रहा है।

संस्थापक अध्यक्ष उगम राज सांड ने बताया कि वर्ष भर महिलाओ के स्वरोजगार के एग्जीबिशन लगाना।मेडिकल कैम्प लगाना।बच्चों के लिए शारिरिक सुदृढ़ता के लिए शिविर लगाना। महावीर जन्मकल्याणक पर शोभायात्रा की व्यवस्था देखना।पर्युषण पर्व पर सामुहिक क्षमायाचना का आयोजन करना।धार्मिक एवं राष्ट्रीय स्मारक की तीर्थ यात्रा का आयोजन करना जैन युवा संघठन की प्राथमिकता रही है।

  • जैन युवा संघठन के अध्यक्ष राकेश कुंडलिया एवं सचिव कल्पेश लोढा ने बताया कि समाज में कम खर्चे में लोग अच्छी व्यवस्था से शादी विवाह , सामाजिक आयोजन कर सके इस हेतु जैन युवा संघठन ने वृहद स्तर पर बहुउपयोगी सामाजिक भवन के लिए जमीन का चयन किया है।

  • शुक्रवार को आचार्य विजय नित्यानंद सुरीश्वर के कर कमलों से जमीन को मंत्रो उच्चारण कर पवित्र किया गया। उन्होंने इस भवन को समाज के लिए बहुउपयोगी बताया तथा जैन युवा संघटन को आगे बढ़ने एवं कार्य को जल्दी पूरा करने का आह्वान किया। संत मोक्षानंद ने संगठन में शक्ति है एवं युवा ही समाज में परिवर्तन कर सकते हैं इस विषय पर युवाओं को आगे बढ़कर कार्य करने की प्रेरणा दी ।
  • जैन युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष विनय बम्ब ने बताया कि 20 बीघा जमीन पर साधु साध्वी जी के आहार विहार की व्यवस्था रहेगी।जिनालय,उपासरा बनेगे।300 कमरों का बहुउपयोगी भवन बनेगा।स्पोर्ट्स क्लब बनेगा जिसमें सभी गेम के कोर्ट बनेगे। एक स्कूल बनेगी जो उच्च श्रेणी के मापदंड पर बनेगी।

  • इस कार्यक्रम में जैन समाज की सर्वोच्च संस्था श्री संघ के सचिन कांतिलाल सांखलेचा ,उपाध्यक्ष सज्जन राज गुलेछा सहित नेमीचंद चोपड़ा, गौतम चंद कवाड़, पदमचंद ललवानी, गौतम मेहता, रमेश पारख, मदन लाल गेमावत, लादूराम लोढ़ा ,रमेश मंरलेचा,सुनील कटारिया,जगदीश भंसाली, बाबूलाल बोहरा, मांगीलाल बोहरा ,अगरचंद मेहता , ओम प्रकाश छाजेड़, छगनलाल सालेचा, प्रवीण कोठारी ,मीठालाल गुलेचा सहित सभी संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जैन युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मोहनोत, विनोद लोढ़ा, अशोक जैन परेश बाफना, जेन युवा संगठन महिला विंग की रेनू बम्ब, संतोष बाफना, नीलम कुंडलिया, पारुल लोढा इत्यादि