विधायक ने किया सोनोग्राफी मशीन का उद्धाटन अस्पताल में लगाए जाएंगे तीन होमगार्ड

विधायक ने किया सोनोग्राफी मशीन का उद्धाटन..अस्पताल में लगाए जाएंग तीन होमगार्ड
महुवा/दौसा, उप जिला अस्पताल महुवा में गुरूवार को विधायक राजेंद्र मीणा ने सोनोग्राफी मशीन का विधिवत पूजा कर उद्धाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा आमजन के प्रति कार्य करना मेरा पहला धर्म है जल्द ही आमजन को राहत प्रदान होगी अब आमजन को दौसा जयपुर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। विधायक ने अस्पताल प्रभारी को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ सारंग चौधरी, पीएमओ डॉ रामसिंह मीणा भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा सोनोग्राफी मशीन से आमजन को राहत प्रदान होगी। मेरे विधायक कोटे से व राज्य सरकार द्वारा अस्पताल के लिए जो कार्य है उनको बताया जाए। जिससे लोगो को दौसा जयपुर जाने की समस्याओं का सामना नही करना पड़े। चिकित्सा विभाग द्वारा अस्पताल में 61 पदों को रिक्त बताया गया है। जल्द ही अस्पताल में स्टाफ की पूर्ति की जाएंगी। अस्पताल में पानी बिजली पार्किग की भी असुविधा है। अस्पताल में तीन होमगार्ड लगाएं जाने की मांग की गई है। जिला अस्पताल में आमजन को सारे सुविधाओं को उपलब्ध करवाएंगे।