वाहन की टक्कर से मां बेटे की मृत्यु

वाहन की टक्कर से मां बेटे की मृत्यु
पाली /जिले के रानी थाना क्षेत्र के सोमेसर डुठारिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से माँ बेटे की मौत हो गई। गुरु पूर्णिमा पर गुरु को नमन कर परिवार वापस घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई वही पति की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका जोधपुर में उपचार जारी है। परिवार के दो सदस्यों की मौत होने से परिवार में शौक छाया गया।
थानाप्रभारी पन्नालाल ने बताया कि रानी थाना क्षेत्र के सोमेसर- डूठारिया गांव के बीच गुरुवार रात को बाइक को अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मारवाड़ जंक्शन के हिंगोला खुर्द गांव निवासी 70 वर्षीय मानाराम बावरी, उसकी 65 साल की पत्नी सुकिया देवी और 40 वर्षीय बेटा चतराराम बावरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां 65 वर्षीय सुकिया देवी की मौत हो गई। गंभीर घायल चतराराम और मानाराम को जोधपुर रेफर किया गया। जहां शुक्रवार को 40 वर्षीय चतराराम बावरी की भी मौत हो गई।
गंभीर घायल मानाराम बावरी का जोधपुर में उपचार जारी है। पुलिस ने शुक्रवार दो मां-बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।