पाली मनरेगा श्रमिकों मिले उनका हक पूर्व बकाया भुगतान देने की पुरजोर की मांग

पाली मनरेगा श्रमिकों मिले उनका हक पूर्व बकाया भुगतान देने की पुरजोर की मांग
द भास्वर टाईम्स News network ( Dk@pali)

पाली मनरेगा श्रमिकों मिले उनका हक, पूर्व बकाया भुगतान देने की पुरजोर की मांग 

पाली भारतीय किसान  यूनियन के जिला अध्यक्ष मदन सिंह जागरवाल द्वारा जिला कलेक्टर पाली को पत्र लिख कर मनरेगा के मजदूरों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की।जागरवाल ने बताया आगामी कल गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पाली जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपेंगे।

वर्जन:- मनरेगा मेट यूनियन के अध्यक्ष राजाराम सरगरा रोहट ने राज्य व केंद्र सरकार  दोनों जगह बजट घोषणा में मनरेगा मेट व श्रमिको को अनदेखा कर कुछ नहीं दिया गया है।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना प्रखंड क्षेत्र का बुरा हाल है।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण योजना के तहत मजदूरों को वर्ष में 100 दिन की मजदूरी की गारंटी है।

 लेकिन राजस्थान प्रदेश में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 25 दिवस अतिरिक्त देने का प्रावधान दिया था ताकि ग्रामीणों को मजदूरी के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़े, लेकिन मजदूरों को पहले तो काम ही नहीं मिलता। यदि काम मिल भी जाए तो उनको समय पर मजदूरी नहीं मिल पाती। जिससे मजदूर परेशान रहते है। इस कारण कल गुरूवार को पाली जिला मुख्यालय पर जिला परिषद आयुक्त , कार्यकारी अधिकारी, जिला प्रमुख महोदय, व सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।