डा भीमराव अंबेडकर मूर्ति के आसपास कचरे का अंबार, बीमारी फैलने का खतरा

डा भीमराव अंबेडकर मूर्ति के आसपास कचरे का अंबार, बीमारी फैलने का खतरा

डा भीमराव अंबेडकर मूर्ति के आसपास कचरे का अंबार, बीमारी फैलने का खतरा

THE BHASWAR TIMES NEWS

By Sumit Bairwa

बांदीकुई /  सुमित कुमार बैरवा । नया बांस मुकरपुर चौराहा, बांदीकुई के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के आसपास लंबे समय से कचरा पटकने से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। कचरे के ढेर के कारण आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध, मच्छरों एवं गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खुले में कचरा डालने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है, बावजूद इसके अभी तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई ठोस सफाई व्यवस्था नहीं की गई है। यह स्थान सामाजिक एवं सार्वजनिक महत्व का होने के बावजूद लगातार उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि तत्काल कचरा हटवाया जाए, नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए तथा कचरा पटकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और क्षेत्र स्वच्छ बना रहे।