पाली में7दिन तक होंगा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का पाठ

पाली में7दिन तक होंगा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का पाठ
पाली(dk@pali)शहर के जोधपुर रोड़ पर गीता सत्संग भवन में 21 फरवरी से 27 तक साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद से गीता सत्संग भवन में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा
वर्जन :- सत्संग भवन के पीठाधीश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी रामानंद महाराज अवधूत की12वीं पुण्यतिथि एवं मंदिर के पाटोत्सव के उपलक्ष्य में साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका 28 फरवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा।इस आयोजन को सफल बनाने में कई कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं।