विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया 

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया 

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया 

THE BHASWAR TIMES NEWS

बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा : विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उपखंड अधिकारी (एसडीएम) बांदीकुई राम सिंह राजावत के निर्देशन में स्वीप समन्वयक महेश बनापुरिया द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम इन्फो कंप्यूटर सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाकर फॉर्म नंबर 6 भरने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में सभी मतदाताओं की पूर्ण एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को अपने गांव, पड़ोस, मोहल्ले एवं घर-घर तक मतदाता संबंधी जानकारी पहुंचाने और अन्य नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सोहनलाल बनापुरिया, शुभम प्रजापत एवं ओम प्रकाश सैनी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाते हुए अधिक से अधिक योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाना रहा।