पाली संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभासिंह के जन्म दिन पर शुभचिंतकों ने दी बधाई

पाली संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभासिंह के जन्म दिन पर शुभचिंतकों ने दी बधाई ।
पाली (dk@pali)संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह पाली के जन्मदिवस पर दिन भर शुभकामनाओ का सिलसिला जारी रहा अनेक शुभ चिंतकों,अधिकारियों ने बधाई दी इसी क्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पाली के सहायक निदेशक सौरभ सिंगारिया ,एपीआरओ जयेश पण्डया ने संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिह के जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कच्छवाह और संवाददाता कुलदीप पंवार रहे।