पांचुडा कला के ग्रामीणों में भारी रोष

Heavy anger among villagers of Panchudakala

पांचुडा कला के ग्रामीणों में भारी रोष

पांचुडाकला के ग्रामीणों में भारी रोष

सोजत रोड़/पांचुडाकला के ग्रामीणों ने बताया बिजली विभाग की लापरवाही से 5 दिन से बारिश की वजह से रात्रि मैं नहीं आ रही है लाइट ग्रामीण में भारी रोस है जिससे  ग्रामवासी विद्युत विभाग पहुंचे साथ विद्युत घर में आकर सभी धरना देने की ग्रामवासी चेतावनी दी ग्रामवासी यहां से जाने को तैयार नहीं है मौके पर जैन साब व ए एन साब  को बुलाने पर अड़े फिर थाना अधिकारी द्वारा गांव वासियों को समझने और तुरंत लाइट देने पर अड़े ग्रामवासी ग्राम वासियों का कहना है कि दिन में लाइट देते हैं वह रात्रि में लाइट काट देते हैं पूरी रात मच्छर काटते हैं जैसे ग्रामवासी परेशान होने पर विद्युत विभाग में रात्रि में गए वह जाकर अवगत कराया कर्मचारी ढंग से जवाब नहीं देने पर ग्रामवासीयो में रोस हो गया ग्रामवासी घेवर लाल ,लोहार अमर जी महेश, उप सरपंच कालूराम गुर्जर ,लक्ष्मण माली ,भंवरलाल साटिया, मूलाराम चौहान भेरा राम मेवाडा,वेनाराम माली, उदाराम हीरागर, सुरेश वंदावत, कालूराम नायक, ओम दास कामड, प्रकाश मेघवाल ,रमेश साटीया, आदि ग्रामवासी मौजूद थे