जिला ईकाई को माला- साफा एवं इकलाई पहनाकर किया बहुमान

जिला ईकाई को माला- साफा एवं इकलाई पहनाकर किया बहुमान
द भास्वर टाईम्स News network(dk@pali)
पाली शहर के राजेन्द्र नगर द्वितीय मे स्थित रावणा राजपूत समाज भवन मे समाज के संरक्षक मूलसिंह भाटी नवनियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह परिहार महिला जिलाध्यक्ष सिंधुकंवर का स्थानीय ईकाई को माला- साफा एवं इकलाई पहनाकर बहुमान किया गया।जिलाध्यक्ष परिहार ने कहा कि वे समाज के रूके हुए कार्यो को पूर्ण कराने मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाएंगे। इस मोके पर रानुदान सिंह भाटी, ढगल सिंह चौहान ,गजेंद्र सिंह सोलंकी, रेखा कंवर,भावना कंवर शेखावत, मुन्नी कंवर राजावत, विक्रम सिंह भाटी,भैरूसिंह राठौड,खीम सिंह राठौड,मांगू सिंह चौहान,करण सिंह सोलंकी, महेन्द्र राठौड,मदन सिंह देवडा, सुखसिंह गुलाबपुरा इत्यादि रहे।