किसानों की मांगो को लेकर कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों की मांगो को लेकर कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों की मांगो को लेकर कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


दौसा, किसानों की मांगो को लेकर मंगलवार को किसान संगठन के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे वहां कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राजेश पायलट किसान संगठन के प्रदेश महासचिव रामचरण बैनाड़ा ने जिला कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि किसान अपनी मांगो को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे है। लेकिन आज तक किसानों को उनका हक नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब वर्ष 2013 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनकी अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी। जिसमें किसानों को एम. एस. पी. न्युनतम समर्थन मुल्य की गारन्टी देने की सिफारिश मनमोहन सिंह की सरकार से की थी। इसके अलावा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों को न्युनतम समर्थन मुल्य की गारन्टी देने का वादा किया था। प्रदेश महासचिव रामचरण बैनाड़ा ने बताया कि वर्ष 2021 के आंदोलन में किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने आश्वासन भी दिया था कि कमेटी बनाकर किसानों को न्युनतम समर्थन मुल्य की गारन्टी देंगे। लेकिन हर बार वादाखिलाफी किसानों के साथ होती आ रही है। किसानों की मांग पूरी न होने के कारण आज देश का किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे है।इस के चलते प्रदेश महासचिव रामचरण बैनाड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाते हुए कहा है कि न्युनतम समर्थन मुल्य की गारन्टी किसानों का अधिकार है इसका लाभ जल्द से जल्द किसानों को दिया जाए। ज्ञापन देंने में योगेश, मनीष गुर्जर, सीताराम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।