सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा खंडन

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा खंडन
पाली / शुक्रवार को एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ‘‘शहर के आधार सेंटरों पर भीड़, गांवों में नेटवर्क की समस्या’’ का सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा खंडन किया गया है।
संयुक्त निदेशक राजेश कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया कि समाचार में पाली जिले में मात्र 35 आधार केन्द्र संचालित होने की जो बात कही गई है, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 129 आधार केन्द्र संचालित हैं। इनमें सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के 35 ईसीएमपी आधार केन्द्र, 41 आधार ऑपरेटर एवं 14 बाल आधार नामांकन केन्द्र कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त सीएससी, बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित 74 अन्य आधार केन्द्र भी जिले में सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर नामांकन, अद्यतन और बायोमेट्रिक कार्यों के लिए निर्धारित दरें प्रदर्शित की जाती हैं। यदि किसी केन्द्र पर तय राशि से अधिक वसूली की जाती है, तो इसकी शिकायत जिला या ब्लॉक कार्यालय में अथवा 181 टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है। संभावित अनियमितताओं की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा मई माह में 12 आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया गया।
---------