शर्मा ने जीता अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण मेडल घर वापसी पर किया भव्य स्वागत
शर्मा ने जीता अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण मेडल घर वापसी पर किया भव्य स्वागत
, रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। नेपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता- 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेंहदी नगरी सोजत के लाडले मितांशु शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा ने अंडर 17 में स्वर्ण पदक हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है। मितांशु शर्मा की घर वापसी पर भव्य स्वागत किया गया। परिजनों साथियों व गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर व मीठा मुंह करवा कर दी बधाई और शुभकामनाएं। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामदेव सांदू ने कहा कि प्रतिभाएं कभी छुपी हुई नहीं रहती जब वो अपना बेस्ट प्रर्दशन कर सामने आती हैं तो मन हर्षित कर देती है। ऐसी ही प्रतिभा है मितांशु शर्मा जिन्होंने अल्प आयु में स्वर्ण मेडल जीत कर हमारे शहर को गौरवान्वित किया है।