सिविल लाईन स्थित सड़क किनारे बनाई गई सड़क बैठने से पलटा ट्रैक्टर बाल बाल बचा ट्रैक्टर चालक
Tractor,driver,narrowly,escaped,being,hit,by,roadside,road,located,on,Civil,Line

सिविल लाईन स्थित सड़क किनारे बनाई गई सड़क बैठने से पलटा ट्रैक्टर बाल बाल बचा ट्रैक्टर चालक
दौसा। भ्रष्टाचार की खुली पोल जी हा..कुछ दिन पहले सिविल लाईन स्थित कलक्टर के बंगले से सिर्फ 50 मीटर दूर सड़क को चौड़ी करने के लिए सड़क किनारे करीब दो से तीन फीट सड़क बनाकर रोड़ को चौड़ा किया गया था ताकि वाहन चालको को कोई परेशानी नही हो। सोमवार शाम को दो ट्रैक्टर टोली आगरा हाई-वे से उतरकर हरिपुरा गांव की और जा रहे थे। शाम करीब 8 बजे हाईवे से उतरते ही एक खाली ट्रैक्टर टोली के बजन से ही सड़क बैठ गई। सड़क बैठने से टोली का पिछला पहिया जमीन में धसने से ट्रैक्टर पलट गया गनीमत रही की ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नही लगी। बता दे कि इसी रोड़ से हर रोज कलेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारियों की गाडियां जाति और आती है।