अवैध जल संबंध काटने हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान "हो जाए सावधान" 

अवैध जल संबंध काटने हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान "हो जाए सावधान" 
Photo the bhaswar times (dk@pali)

  अवैध जल संबंध काटने हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान "हो जाए सावधान" 

पाली।जिले मैं अवैध जल कनेक्शन काटने के लिए जलदाय विभाग विशेष अभियान चलाएगा जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर ने बताया कि , जन स्वा,अभि.विभाग के सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में सम्पूर्ण राजस्थान में विभागीय पाईप लाईन राईजिंगमेन एवं जल वितरण पाईप लाईन पर किये गये अवैध जल संबंध को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा राईजिंग मेन अथवा जल वितरण पाईप लाईन पर अवैध जल संबंध किया हुआ है तो वह 28 फरवरी 2024 तक राज्य आज्ञा 31मार्च 2017 की धारा 19 के अन्तर्गत अवैध जल संबंध पर नियमानुसार 1100/- रू०एक मुश्त तथा कम से कम 30 हजार लीटर औसत मासिक उपभोग के आधार पर एक वर्ष के जल उपभोग की राशि की पाँच गुणा राशि विभाग में जमा कराकर नियमित करवायें अन्यथा 28 फरवरी के बाद विशेष अभियान के दौरान यदि अवैध जल संबंध पाया जाता है तो जल संबंध काटने के साथ-साथ उनके विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।