पक्षियों के लिए परिंडे लगाने कर दिए आरंभ जल्द करेंगे लक्ष्य पुरा

पक्षियों के लिए परिंडे लगाने कर दिए आरंभ जल्द करेंगे लक्ष्य पुरा
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 पक्षियों के लिए परिंडे लगाने कर दिये आरंभ जल्द करेंगे लक्ष्य करेंगे पुरा।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, राजस्थान टैक्सटाइल हैंड प्रोसेसर्स एसोसिएशन एवं सीईटीपी फाउंडेशन* द्वारा की गई पहल के तहत आज 100 से ज्यादा इकाइयों में परिंडे लगाएं गए।
 लगभग ढाई हजार परिंडे लगाने का लक्ष्य है जिसमें 500 के लगभग परिंडे आज लगा दिए गए।
 कल मीटिंग में तय किया था सभी औद्योगिक इकाई के बाहर पक्षियों के पानी हेतु परिंडे बांधे जाएंगे इसमें आज सुबह से ही उद्यमी अपनी इकाई मे परिंडे बांधने में लगे हुए थे।


पाली/राजस्थान टैक्सटाइल हैंड प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बम्ब ने बताया सभी उद्यमी स्वैच्छिक रूप से इस कार्य में आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं। विभिन्न संगठन के पदाधिकारी गण अरुण जैन, रवि मोहन भूतडा, सूर्य प्रकाश चोपड़ा, शांतिलाल गुलेछा,मुनीश्वर मोदी, नरेंद्र तलेसरा, मनीष पोरवाल, रवि भंसाली ,लालचंद लसोड, संदीप मेहता, निलेश सेमलानी, ललित मालू सभी उद्यमियों को इस और प्रेरित कर रहे हैं ।

इसी प्रकार से औद्योगिक इकाई के बाहर साफ सफाई का भी कार्य प्रारंभ हो गया है । जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री एवं क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा ने भी इन कार्यों को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आवश्यक बताते हुए आगे बढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
यह अभियान लगातार चलेगा एवं साथ ही वृक्षारोपण के लिए भी तैयारियां प्रारंभ करेंगे।