पाली विकास नगर में हुआ गैर नृत्य का आयोजन

पाली विकास नगर में हुआ गैर नृत्य का आयोजन।
पाली शहर के विकास नगर में गैर नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें गांव शाही गैर के तरह विकास नगर में मुड़िया गांव एवं नगरवासियो के द्वारा गैर नृत्य किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक भीमराज भाटी, अतिथि राकेश भाटी, पार्षद प्रकाश चौहान के सानिध्य में गैर नृत्य का आयोजन हुआ
- मोहनलाल प्रजापत ने बताया कि लोगों ने उत्सुकता के साथ गैर नृत्य किया गया गैर नृत्य रंग वेशभूषा के साथ लाइन टू लाइन गैर नृत्य किया
- विनोद रैगर,ने बताया कि गैर नृत्य से दर्शकों का मनमोहन लिया लोगो ने उत्साह से आनद लिया। इस मौके पर नगर वासी एवं कहीं कार्यकर्ता वह लोग मौजूद रहे
- पूर्व तैयारी में लगे थे कार्यकर्ता
मोहनलाल प्रजापत, विनोद रैगर, पार्षद प्रकाश चौहान रमेश वैष्णव, रावतराम जाट, लालाराम ग्वारिया, गोपाराम देवासी, मांगीलाल मेघवाल, दिलीप प्रजापत,