जेसीआई इंडिया ने बांगड़ महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

जेसीआई इंडिया ने बांगड़ महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण।
पाली/ जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज पाली चेप्टर के दौरे के दौरान बांगड़ महाविद्यालय में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के मैदान को सघन वन में परिवर्तित करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले और छात्रों को एक स्वच्छ और हरित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महेंद्र सिंह ने कहा, "पर्यावरण संरक्षण हमारे समय की सबसे बड़ी जरूरत है, और इस दिशा में वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपने समाज में हरित क्रांति लाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।"इसके बाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वृक्षारोपण की शुरुआत करते हुए कई पौधे रोपे।
इस अवसर पर जेसीआई के कई सदस्य, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।