रेटा गांव में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

रेटा गांव में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

रेटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

दौसा, बुधवार को अलसुबह रेट गांव में एक युवक पानी की टंकी पर जा चढा। युवक प्रशासन पर जमीनी विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई करन का आरोप लगा रहा है युवक के टंकी पर चढ़ने के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। बता दे कि मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है जैसे ही मामले की सुचना प्रशासन को लगी तब प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासन के अधिकारियों ने युवक के पानी की टंकी से नीचे उतरने की समझाइश की लेकिन युवक नही माना और चार घंटे तक टंकी के ऊपर बैठा रहा। इधर युवक के नीचे नही उतरने पर हादसे की आशंका के चलते अधिकारियों ने टंकी के नीचे जाल लगा दिया। युवक ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग ने मनमानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने युवक की जमीन पर कार्रवाई की थी।